बिहार में टैलेंट की कमी नहीं है, राज्य में मैट्रिक की परीक्षा चल रही। इसी बिच एक वीडियो काफी वायरल हो रहा। मैट्रिक परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए प्रशासन ने इस बार पूरी तरह से सख्त रुख अपनाया था।
बुधवार 23 फरवरी को संस्कृत विषय का पेपर था। इस दिन ही छपरा के एएनडी पब्लिक स्कूल में चेकिंग करने पहुंची एएसडीएम अंजना रंजन ने नकल के आरोप में एक छात्र को निष्कासित कर दिया। उसके बाद छात्र ने एसडीएम के ऊपर ही गाना बना दिया।
सेंटर के बाहर यह गाना गाते हुए छात्र अर्जुन लाल यादव का वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में अर्जुन कह रहा है कि एक्जाम के दौरान इतनी सख्ती की जा रही है कि परीक्षार्थी परेशान हैं।
उसने कार्रवाई करने वाली महिला अधिकारी पर गाना बनाया है। गाने के बोल हैं – कवना-कवना सेंटर पर तू गईलू, काहे एक्सपेल्ड कईलू। अंजना…सारण एडीएम काहे भईलू. एतना लईकन के काहे एक्सपेल्ड कइलू…।