मुजफ्फरपुर नगर निगम : गली-नाली योजना में शामिल हुई पक्की सड़क

मुख्यमंत्री सात निश्चय गली-नाली योजना के तहत निर्माण के लिए वार्ड 23 में पक्की सड़क को चुना गया है । वार्ड 46 के पार्षद नंद कुमार प्रसाद साह ने नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय को पत्र लिखकर इसकी शिकायत की है ।

Pollution control now sprinkles water on roads every morning and night |  प्रदूषण नियंत्रण को अब हर सुबह व रात में सड़कों पर पानी का छिड़काव - Dainik  Bhaskar

वार्ड पार्षद का कहना है कि नगर निगम द्वारा गली-नाली योजना के तहत सड़क एवं नाला निर्माण के लिए निविदा की प्रक्रिया चल रही है ।

कार्य के लिए जिन सड़कों का चयन किया गया है उनमें वार्ड 23 की एक सड़क शामिल है जिसका पक्कीकरण हो चुका है । योजना के तहत सिर्फ उन सड़कों एवं गलियों का निर्माण होना है जो कच्ची है ।

उन्होंने नगर आयुक्त को सरकार के निर्देश के विपरीत कार्य के लिए चयनित सड़क को सूची से हटाने की मांग की है ताकि किसी प्रकार की अनियमितता न हो। उन्होंने नगर आयुक्त से इसकी जांच कराने को कहा है ताकि बाद में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।

बीते वर्ष वार्ड 28 में नगर निगम द्वारा खबड़ा रोड में सड़क एवं नाला का निर्माण कराया गया था। इस पर सवा करोड़ रुपये खर्च किए गए थे।

लेकिन सड़क एक साल भी नहीं चल सकी। सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। कल्वर्ट का स्लैब टूट गया है जिससे आए दिन दु’र्घटना होते रहती है । यह शिकायत वार्ड 28 के पार्षद एवं सशक्त स्थायी समिति सदस्य राजीव कुमार पंकू ने नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय से किया है।

पार्षद का कहना है कि सड़क के निर्माण में मानक की अनदेखी की गई है। सड़क एक साल भी ठीक से नहीं चली और जर्जर हो गई है । उन्होंने नगर आयुक्त से निर्माण कार्य की बरती गई अनियमितता की जांच कराने की मांग की है ।