यूपी-बिहार सड़क पर भी’षण हा’दसा: गन्ना लदा ट्रक प’लटा, 5 दबे, 4 की मौ’त
बगहा. बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना क्षेत्र के चौतरवा रतवल मुख्य सड़क मार्ग पर कारखाना टोला के समीप गन्ना लदी ट्रक पलटने से 5 लोग गन्ना में दब गए, जिसमें 4 लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई. चौतरवा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना मिली है.