भोजपुर में ता’लिबानी सजा: वृद्ध महिला को बिजली के खंभे से बां’धा, डा’यन बताकर स’रेआम की पि’टाई; FIR दर्ज
भोजपुर: घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने के पहले महिला को खंभे से खोल कर छोड़ दिया गया। पूरा मामला जिले के सहार थाना क्षेत्र के पतरिहां गांव का है। इस मामले में सहार थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। बेटी और भतीजा की मौत पर लगाया आरोप प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों के अनुसार, पतरिया गांव निवासी