एक-एक कर जमीन पर गिर पड़े 100 से अधिक कर्मचारी, जानें….

अलीगढ़. यूपी के अलीगढ़ में अल दुआ मीट फैक्ट्री में बड़ा हादसा हुआ. यहां पर जहरीली गैस लीक होने से 100 से ज्यादा कर्मचारी बेहोश हो गए. सभी को जैएन मेडिकल कॉलेज में एडमिट करवाया गया है. घटना के बाद मौके पर हंड़कंप मंच गया. बहोश हुए कर्मचारियों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. दरअसल.