चारधाम यात्रा में अब तक 203 तीर्थयात्रियों की मौ’त:कार्डियक अरेस्ट और अन्य बीमारियां वजह, स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर ने जारी की रिपोर्ट

उत्तराखंड में 3 मई से शुरु हुई तीर्थयात्रा के बाद से अब तक 203 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है। ये मौतें कार्डियक अरेस्ट (हृदय गति रुकना) और अन्य बीमारियों के कारण हुई है। इसकी जानकारी उत्तराखंड इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर ने दी है। इन 203 यात्रियों में केदारनाथ यात्रा में 97, बद्रीनाथ धाम में 51,

जान जोखिम में डालकर चारधाम यात्रा करेंगे श्रद्धालु, जानें ऑल वेदर रोड पर कहां-कहां होगा डेंजर जोन से ख’तरा

Char Dham Yatra 2022:चार धाम यात्रा के आगाज के लिए सिर्फ एक दिन बाकी बचा है, लेकिन आल वेदर रोड पर जगह-जगह बने डेंजर जोन का ट्रीटमेंट निर्माण एजेंसियां नहीं तलाश पाई हैं। इससे यात्रा जोखिम से भरी हो सकती है। चारधाम यात्रा मार्ग पर 67 डेंजर जोन चिन्हित हैं, इनमें कुछ में ही सुधार