गोपालगंज। गोपालगंज में राजद नेता डॉ राम एकबाल यादव की गो’लियों से भू’नकर ह’त्या कर दी गई। वा’रदात को तब अंजाम दिया गया, जब वे एक शादी समारोह से लौट रहे थे। घ’टना मीरगंज थाना क्षेत्र के राजघाट गांव स्थित घर के पास ही हुई।
बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए अ’पराधियों ने उन पर ता’बड़तोड़ फा’यरिंग की। इस ह’मले में कई गो’लियां लगने से राजद नेता की मौके पर ही मौ’त हो गई।
वे सारण प्रमंडल की छात्र इकाई के अध्यक्ष थे। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से उनका नजदीकी रिश्ता बताया जा रहा है। अ’पराधियों को उनके मूवमेंट की जानकारी शायद पहले से ही थी। रात के वक्त अ’पराधी उनका इंतजार उनके घर के पास ही कर रहे थे।
एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद लौटकर जैसे ही वे अपने घर के पास पहुंचे, अ’पराधियों ने उनको निशाना बनाते हुए ता’बड़तोड़ फा’यरिंग शुरू कर दी। जब उन्हें यकीन हो गया कि राजद नेता को गो’लियां लग गई हैं और उनका बचना अब मुश्किल है, तो अ’पराधी हवाई फायरिंग करते हुए भा’ग निकले।
अ’पराधियों के भाग जाने के बाद काफी लोग घ’टनास्थल पर पहुंचे। तुरंत राजद नेता को इलाज के लिए हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृ’त घोषित कर दिया।
बताया जाता है कि राजद नेता को तीन गो’लियां लगी हैं। ह’त्या के पीछे पुरानी दु’श्मनी की बात बतायी जा रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर ही है। अ’पराधियों की पहचान कर उनकी गि’रफ्तारी के लिए कोशशि की जा रही है।
