मुजफ्फरपुर। गायघाट थाना क्षेत्र के रामपट्टी गांव में भोज खाने जा रहे एक युवक को चा’कू घों’प कर बुरी तरह घा’यल कर दिया गया। घ’टना के बाद इलाके में त’नाव उत्पन्न हो गया। घायल युवक की पहचान रामपट्टी गांव के प्रणव कुमार पासवान के 22 वर्षीय पुत्र प्रभात कुमार के रूप में हुई है।
शहर के निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। पीड़ित के भाई अनु कुमार ने बताया कि प्रणव शनिवार की रात करीब साढ़े आठ बजे गांव में एक श्रा’द्धकर्म का भोज खाने जा रहा था। रास्ते में अपने आम के बगीचे में वह खड़ा था।
इसी बीच गांव के ही विनोद राय, जबीर राय, विजय राय, कोपी राय सहित अन्य लोगों ने गा’ली ग’लौज करते हुए उसपर चा’कू से ह’मला कर दिया। ह’मले में प्रणव बे’होश हो गया। इसके बाद इलाके में त’नाव उत्पन्न हो गया।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची गायघाट, बेनीबाद कटरा थाना की पुलिस स्थिति को संभालने में जुट गई। थाना अध्यक्ष अनूप कुमार ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है। इस मामले में बीते वर्ष अक्टूबर में पंचायत में लड़के को आर्थिक दंड देकर छोड़ दिया गया था।
उसके बाद भी लड़का-लड़की का मिलना समाप्त नहीं हुआ। इसी मामले को लेकर दोनों पक्षों में त’नाव हो गया था। उन्होने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन महिलाओं समेत आठ लोगों को हि’रासत में लिया है। हालांकि इस मामले में किसी पक्ष से लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने के बाद आगे की का’र्रवाई की जाएगी। फिलहाल इलाके में स्थिति नियंत्रण में है।
