घर में लगा था शामियाना, रिश्तेदार भी जुट चुके थे, तभी दुल्हन को लेकर आई चौंकाने वाली खबर

अररिया: घर में शादी की तैयारी चल रही थी, नाते रिश्तेदारों का जुटान होने लगा था, तभी पता चला कि शादी की डेट से ठीक तीन दिन पहले दुल्हन लापता हो गई। मामला अररिया जिला के फारबिसगंज के अमहारा पंचायत से सामने आया है। युवती के अगवा किए जाने के बाद परिजन दहशत में हैं। शादी के लिए दरवाजे पर टेंट और समियाना लगाने की तैयारी के साथ शादी की अन्य तैयारियां घर पर चल रही थी, लेकिन इसी बीच युवती को अगवा कर लिया गया। अगवा युवती की शादी 28 जून को होने वाली थी।bride groom before first night after vidai dulhan slapped dulha beats must  watch lol hilarious video funny | Bride Video: शादी के दिन विदाई की रस्म के  दौरान दुल्हन खो बैठी अपनाशादी को लेकर आमंत्रण कार्ड भी वितरित कर दी गई थी। लाचार पिता अब अगवा बेटी की बरामदगी के लिए लोगों से गुहार लगा रहा है। घटना फारबिसगंज थाना क्षेत्र के अमहारा पंचायत की है। इस संबंध में पीड़ित पिता ने फारबिसगंज थाने में लिखित आवेदन दिया है। पीड़ित पिता ने चार के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करने के लिए थाना में आवेदन दिया है।

पीड़ित पिता का आरोप है कि 24 जून की शाम आठ बजे जब उनकी बेटी अपनी बहन के साथ शौच के लिए गई तभी उसे अगवा कर लिया गया। आरोप है कि बाघमारा गांव के विजय मंडल, रामदुलार मंडल, सोनामणि गोदाम ओपी अंतर्गत जागीर परासी सिमरी निवासी देवराज मंडल और विशाल कुमार ने उनकी बेटी का अपहरण कर लिया और गाड़ी पर बिठा कर ले भागे।


अपहृता की बहन ने शोरगुल मचाना शुरू किया तो बदमाशों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इधर, थाना पहुंचे पीड़ित पिता ने अपने हाथ में आमंत्रण कार्ड दिखाते हुए कहा कि 28 जून को बेटी की शादी है। शादी की सारी तैयारी घर में हो रही है, लेकिन उसकी बेटी का अपहरण कर लिया गया है। पीड़ित पिता ने कहा कि उन्हें आशंका है कि उसकी बेटी का सौदा ना कर दिया जाए।

उन्होंने पुलिस पदाधिकारी से बरामदगी की गुहार लगाई। इस संबंध में थानाध्यक्ष आफताब अहमद ने कहा कि पीड़ित पिता की ओर से आवेदन मिलने की बात कही है। 28 जून को शादी होने वाली थी, मगर उसे अगवा का आरोप लगाया गया है। पुलिस इस मामले को गंभीरता से देखते हुए अपहृता के बरामदगी का प्रयास कर रही है। थानाध्यक्ष ने पुलिस की ओर से मामले की गंभीरतापूर्वक जांच करने की बात कही। इधर, ग्रामीणों ने दबी जुबान में बताया कि अपहरण के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला है। बहरहाल, लाचार पिता युवती की बरामदगी के लिए गुहार लगा रहा है, ताकि तय समय पर बिटिया की शादी हो सके।

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading