पटना में हुए जलज’माव को लेकर आज जल निकासी आ’पदा पी’ड़ित मंच द्वारा आज राजेंद्र नगर के रोड नंबर 11 मैं नगर निगम पार्क में ध’रना एवं प्रद’र्शन किया गया. पटना के जल जमाव से पी’ड़ित लोगो का कहना है कि जलजमाव के लिए गै’र जिम्मेदार सरकार एवं लापरवाह नौकरशाह अधिकारी जिम्मेदार है इन लोगों की मांग है कि व्यक्तिगत क्ष’ति का उचित मुआवजा दिया जाए, दो’षी अधिकारियों कर्मचारियों को चिन्हित कर स’जा मिले.
जलजमाव को रोकने के लिए सरकार आवश्यक कदम शीघ्र उठाएं. फर्जी जांच कमेटी का नाटक बंद किया जाए. नगर निगम के दोषी अधिकारियों कर्मचारियों को चिन्हित कर सजा मिले वही धर’ना पर बैठे लोग अचानक बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के आवास पर पहुंचकर ज’मकर ना’रेबाजी कर रहे है.



