MUZAFFARPUR : एसएसबी-एसटीएफ और पुलिस का’र्रवाई में हा’र्डकोर नक्स’ली सहित 4 अप’राधी ध’राये, एक कोढ़ा गि’रोह का सदस्य   

MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : बुधवार देर रात जिला पुलिस, एसटीएफ और एसएसबी की संयुक्त कार’वाई में एक हार्ड’कोर नक्स’ली सहित 4 अप’राधकर्मियों को हथि’यार समेत गिर’फ्तार किया गया है. वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने इस सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया की पुलिस अधीक्षक नगर नीरज कुमार ने नेतृत्व में पुलिस ने जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र से ही अवै’ध हथि’यारों के साथ 3 अपरा’धियों को हथि’यार व कार’तूस के साथ गिर’फ्तार किया गया है.

एसएसपी के निर्देश पर अपरा’धियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभि’यान के तहत एसएसबी, एसटीएफ और नगर, सकरा और सिवाईपट्टी थाना पुलिस द्वारा की गई का’र्रवाई में 1 हार्ड’कोर न’क्सली सहित 3 अपरा’धियों को 4 पि’स्तौल और 4 जि’न्दा कार’तूस के साथ गिर’फ्तार किया है.  पूछताछ के उपरांत सभी आरो’पितों को न्या’यालय में प्रस्तुत कर जे’ल भेज दिया गया है. गुप्त सु’चना के आधार पर नगर थाना क्षेत्र के लकड़ी ढाही मोहल्ले में मारवाड़ी हाई स्कूल के पास नगर थानेदार ओमप्रकाश द्वारा दल बल के साथ छा’पेमारी कर संदि’ग्धावस्था में घूम रहे कोढ़ा गि’रोह के एक अप’राधी को एक देशी क’ट्टा और 315 बोर की एक जि’न्दा कार’तूस के साथ गिर’फ्तार किया गया.
 गिर’फ्तार अप’राधी की पहचान कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र स्थित नया टोला जुरावगंज निवासी करण यादव के रूप में की गई है, जो किसी लू’ट की घट’ना को का’रित करने के उद्दे’श्य से घूम रहा था. सकरा थाना पुलिस द्वारा की गई का’र्रवाई के दौरान गन्नीपुर बेझा से अमरजीत कुमार को एक देशी क’ट्टा और 180 एमएल की विदे’शी श’राब के साथ गिर’फ्तार किया गया है. उधर सिवाईपट्टी थाना पुलिस द्वारा की गई छा’पेमारी के दौरान शरा’ब मा’फिया उपेंद्र महतो को लो’डेड देशी क’ट्टा एवं चो’री की एक मोटरसाइकिल के साथ गिर’फ्तार किया गया है.

वहीं नक्सल विरो’धी अभि’यान के तहत एसएसबी के ई कंपनी और एसटीएफ की संयुक्त का’र्रवाई में हथौड़ी थाना क्षेत्र में छा’पेमारी कर एक हार्ड’कोर न’क्सली उमाशंकर सहनी को गिर’फ्तार किया गया है. बताया जाता है की प्रशासन द्वारा लगातार नक्सल विरो’धी अभि’यान चलाये जाने और अधिकतर नक्स’लियों के गिर’फ्तार होने के बाद कमजो’र पड़ चुके संगठन को मज’बूती प्रदान करने और हथौड़ी समेत आसपास के क्षेत्रों में न’क्सली गतिवि’धियों को ते’ज करने के उद्देश्य से संगठन में नए नए सदस्यों को नक्सल गति’विधियों में शा’मिल करने में जुटा था.

उस पर सीतामढ़ी, शिवहर व चंपारण समेत कई जिलों में न’क्सल और वि’स्फोटक पदा’र्थ अधि’नियम के तहत दर्जनों सं’गीन मामले द’र्ज है. वह कई प्रमुख नक्स’ली हम’लों में भी शामिल रहा है. पुलिस व एसटीएफ को उसकी लंबे समय से तलाश थी. गौरतलब हो की नक्स’लियों की कमर तो’ड़ने के उद्देश्य से जिला पुलिस, एसटीएफ, एसएसबी द्वारा की जा रही संयुक्त का’र्रवाई के दौरान पिछले कुछ माह में ही लगभग एक दर्जन हा’र्डकोर नक्स’लियों को गिर’फ्तार कर जे’ल भेजा जा चुका है.

बता दें की जुनू लाल सहनी का पुत्र उमाशंकर सहनी मूल रूप से शिवहर जिले के तरियानी थाना के पहाड़पुर गांव का रहने वाला है. वह पूर्व में शरीफ नगर पंचायत का सरपंच भी रह चुका है. रविवार 6 अगस्त 2017 को भी सीतामढ़ी में तैनात एसएसबी की 27 वीं बटालियन की बी कंपनी के जवानों ने शिवहर जिले के तरियानी थाना के पहाड़पुर गां’व में छा’पेमारी कर हा’र्डकोर नक्स’ली उमा शंकर सहनी को उसके घर से गिर’फ्तार किया गया था.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading