
MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : बुधवार देर रात जिला पुलिस, एसटीएफ और एसएसबी की संयुक्त कार’वाई में एक हार्ड’कोर नक्स’ली सहित 4 अप’राधकर्मियों को हथि’यार समेत गिर’फ्तार किया गया है. वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने इस सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया की पुलिस अधीक्षक नगर नीरज कुमार ने नेतृत्व में पुलिस ने जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र से ही अवै’ध हथि’यारों के साथ 3 अपरा’धियों को हथि’यार व कार’तूस के साथ गिर’फ्तार किया गया है.



वहीं नक्सल विरो’धी अभि’यान के तहत एसएसबी के ई कंपनी और एसटीएफ की संयुक्त का’र्रवाई में हथौड़ी थाना क्षेत्र में छा’पेमारी कर एक हार्ड’कोर न’क्सली उमाशंकर सहनी को गिर’फ्तार किया गया है. बताया जाता है की प्रशासन द्वारा लगातार नक्सल विरो’धी अभि’यान चलाये जाने और अधिकतर नक्स’लियों के गिर’फ्तार होने के बाद कमजो’र पड़ चुके संगठन को मज’बूती प्रदान करने और हथौड़ी समेत आसपास के क्षेत्रों में न’क्सली गतिवि’धियों को ते’ज करने के उद्देश्य से संगठन में नए नए सदस्यों को नक्सल गति’विधियों में शा’मिल करने में जुटा था.

उस पर सीतामढ़ी, शिवहर व चंपारण समेत कई जिलों में न’क्सल और वि’स्फोटक पदा’र्थ अधि’नियम के तहत दर्जनों सं’गीन मामले द’र्ज है. वह कई प्रमुख नक्स’ली हम’लों में भी शामिल रहा है. पुलिस व एसटीएफ को उसकी लंबे समय से तलाश थी. गौरतलब हो की नक्स’लियों की कमर तो’ड़ने के उद्देश्य से जिला पुलिस, एसटीएफ, एसएसबी द्वारा की जा रही संयुक्त का’र्रवाई के दौरान पिछले कुछ माह में ही लगभग एक दर्जन हा’र्डकोर नक्स’लियों को गिर’फ्तार कर जे’ल भेजा जा चुका है.

बता दें की जुनू लाल सहनी का पुत्र उमाशंकर सहनी मूल रूप से शिवहर जिले के तरियानी थाना के पहाड़पुर गांव का रहने वाला है. वह पूर्व में शरीफ नगर पंचायत का सरपंच भी रह चुका है. रविवार 6 अगस्त 2017 को भी सीतामढ़ी में तैनात एसएसबी की 27 वीं बटालियन की बी कंपनी के जवानों ने शिवहर जिले के तरियानी थाना के पहाड़पुर गां’व में छा’पेमारी कर हा’र्डकोर नक्स’ली उमा शंकर सहनी को उसके घर से गिर’फ्तार किया गया था.

