MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : मुजफ्फरपुर जिला के कांटी थाना क्षेत्र के रामपुर गाँव के ढेवहा पंचायत रेलवे गुमटी के पास अहले सुबह एक अज्ञात युवती का न’ग्न अवस्था में श’व मिलने से स’नसनी फ़ैल गई. श’व मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भी’ड़ लग गई है। श’व को रेलवे ट्रैक किनारे फें’का गया है. मृ’तक युवती की उम्र तकरीबन 18-20 वर्ष बताई जा रही है. सूचना मिलते ही काँटी थाना की पुलिस मौके पर पंहुच जां’च पड़ताल ने जुट गई है और श’व को क’ब्जे में लेकर पोस्टमॉ’र्टम हेतु एसकेएमसीएच भेज दिया हैं.

ग्रामीणों के मुताबिक युवती के साथ सामूहिक दु’ष्कर्म की आशंका जताई जा रही हैं. स्थानीय व्यक्तियों ने जैकेट और शॉल से लड़की के न’ग्न बदन को ढक दिया और वरीय पुलिस अधीक्षक और पुलिस उपाधीक्षक कृष्ण मुरारी प्रसाद को घटना की जानकारी दी हैं. रेलवे जीआरपी को भी मामले की सूचना दी गई हैं. फिलहाल युवती के श’व की शि’नाख्त नहीं हो सकी हैं. श’व के आसपास और रेलवे ट्रैक पर खू’न के ध’ब्बे पड़े हैं. प्रथम दृ’ष्टया युवती के साथ दु’ष्कर्म होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता हैं.

अनुसंधान में और जांच में पता चलेगा कि यह लड़की कहां की है और किसकी है? इसके साथ कौन दु’ष्कर्म किया है या नहीं? युवा संघर्ष शक्ति के नेताओं ने घटना की घोर निं’दा की है और कहा की -बेटी कहीं की भी हो उसे और उसके परिवार को इंसाफ मिलना चाहिए और मामले के दोषियों के खिलाफ फांसी की मांग की हैं.
