समस्तीपुर। जिले के कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत चकमेहसी थाना क्षेत्र के चकहैदर गांव में बारात में शामिल एक युवक की गो’ली मा’रकर ह’त्या कर दी गई। मृ’तक की पहचान वारिसनगर थाना क्षेत्र के रोहुआ गांव निवासी 25 वर्षीय मिंटू ठाकुर के रूप में हुई है।
पुलिस घ’टना की जांच में जुट गई है। यह घटना बुधवार की देर रात की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार वारिसनगर थाना क्षेत्र के रोहुआ गांव से बुधवार की रात चकमेहसी थाना क्षेत्र के चकहैदर गांव निवासी राम नारायण चौधरी की पौत्री की शादी के लिए बारात पहुंची थी।
अज्ञात व्यक्ति ने बारात में शामिल रोहुआ गांव के 25 वर्षीय मिंटू कुमार को गो’ली मा’रकर जख्मी कर दिया।

घ’टना के बाद तुरंत उसे दरभंगा स्थित डीएमसीएच में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौ’त हो गई। डीएमसीएच में पो’स्टमॉर्टम कराकर श’व को परिवार को सौंपने की प्रक्रिया की जा रही है।
चकमेहसी थानाध्यक्ष चंद्रकिशोर टुड्डू ने बताया कि घ’टना की सूचना मिलते ही पुलिस घ’टनास्थल पर पहुंचकर युवक को अस्पताल ले जाकर भर्ती कराई। जहां उसकी मौ’त हो गई है। पुलिस इस घ’टना की जांच में जुट गई है । जल्द ही गो’ली मा’रने वाले अ’पराधी की पहचान कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि फर्द बयान के आधार पर मामला द’र्ज किया जाएगा।
