मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर पुलिस ने ड’कैती की योजना बनाते हुए पांच अ’पराधियों को छा’पेमारी के दौरान ह’थियार के साथ गि’रफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि सभी अ’पराधी पहले से ही बोचहां थाना कांड के कई मामलों में फ’रार चल रहे थे एसएसपी जयंतकांत ने प्रेस वार्ता कर पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में अ’पराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
इसी दौरान बोचहां थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि कुछ अपराधी एनएच-57 स्थित मझौली चौक पर इकट्ठा होकर अपराध की योजना बना रहे है। इसी दौरान बोचहां थानाध्यक्ष ने विशेष टीम का गठन कर छापेमारी की।
इस दौरान पांच अ’पराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से लू’टी गई एक ग्लैमर मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन, तीन क’ट्टा और पांच जिं’दा का’रतूस बरामद किया गया है।
इन अ’पराधियों का बोचहां थाना में अ’पराधिक रिकॉर्ड दर्ज है। सभी अ’पराधियों में चार बोचहां और एक मुशहरी के रहने वाले है।
पूछताछ के दौरान सभी अ’पराधियों ने कई मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
