ले ले आईं कोका कोला….पर लहराया पि’स्टल:छपरा में थाने के चौकीदार का कारनामा, आर्केस्ट्रा गर्ल्स पर नोट भी लुटाए

छपरा में खैरा थाना के एक चौकीदार का वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि वह शादी पार्टी में नर्तकियों पर रुपए लुटा रहा है। साथ ही पिस्टल भी लहरा रहा है। इस चौकीदार का नाम पिंटू कुमार मांझी है। वह खैरा थाना क्षेत्र के तुजारपुर मोहम्मद पट्टी गांव के निवासी सुरेश माझी का बेटा है।

Jharkhand latest News Harsh firing in Orchestra in Ranchi tow killed died  one injured accused absconding - झारखंडः ऑर्केस्ट्रा में हर्ष फायरिंग, गोली  लगने से दो की मौत; मातम में बदला जश्न

वीडियो के बारे में पूछे जाने पर पिंटू कुमार मांझी ने बताया कि दो दिन पहले मेरे भाई का तिलक समारोह था। उसमें ही ऑर्केस्ट्रा का प्रोग्राम था।

इसी में एन्जॉय करने के दौरान नर्तकी के साथ प्लास्टिक का कट्टा लहराए थे। इधर मामले में खैरा थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कहा कि मुझे कोई जानकारी नहीं है। जानकारी मिलते ही जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading