खगड़िया : आसाराम की कहानी सुनाकर बिहार के 65 साल के पिता ने दिल्ली में 30 साल की बेटी के साथ अश्लील हरकतें की। वो खगड़िया से बेटी के ससुराल दिल्ली गया था। बेटी पति के साथ सो रही थी। उसे आवाज देकर बुलाया और फिर उसे आसाराम की कहानियां सुनाने लगा।बेटी ने शिकायत में बताया कि उसके बाद गंदी हरकतें शुरू कर दीं। मुझे कुछ भी समझ नहीं आ रहा था की ये क्या हो रहा है। इसके बाद मैंने पति और भाई को सारी बातें बताई और पुलिस से शिकायत की।

आरोपी पिता फरार है
मामला 4 महीने पुराना है। बेटी ने पति और भाई को पिता की हरकतों के बारे में बताया को सभी ने मिलकर पुलिस से शिकायत की बात कही। पिता के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी की, लेकिन वो दिल्ली से खगड़िया भाग गए। बुधवार को दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए खगड़िया के गोगरी पुलिस को सूचना दी। इधर, आरोपी फरार है।

आसाराम बापू की कहानी सुनाने लगे
पीड़िता के अनुसार, वो वर्तमान में दिल्ली में अपने पति के साथ रहती है। उसके पिता यहां पहुंचे थे और एक रात पति के सोने पर मुझे अपने कमरे में बुलाया। इसके बाद आसाराम बापू की कहानी सुनाने लगे। जब मैंने इसका विरोध किया तो मुझे जबरन अपने बेड पर खींच लिया। इसके बाद गंदी हरकत करने लगे। वहां से पीड़िता किसी तरह भागी और पति और भाई को सूचना दी।

दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया है केस
परिजनों ने रात में ही बैठक कर फैसला लिया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस को शिकायत की जाए। दिल्ली के टिगरी थाना में धारा 354 के तहत कांड संख्या 233/22 FIR दर्ज किया गया। इसके बाद आरोपी मौके से भाग खगड़िया पहुंच गया।

कोई मलाल नहीं…आध्यात्मिक बातें करता रहा
पिता का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें उसका बेटा पूछ रहा है कि आपने ऐसा क्यों किया। इसपर आरोपी बोल रहा है कि मैंने बहुच बड़ी गलती की है। इसकी सजा तो मिलनी ही चाहिए। अगर आप लोग मुझे छोड़ देंगे तो आसाराम की पूजा करते हुए अकेले जीवन काट दूंगा।इधर, गोगरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि आरोपी पिता द्वारा अपने ही बेटी के साथ अश्लील हरकत करने का मामला दिल्ली पुलिस द्वारा सूचना दी गई है। पुलिस भी मामले की जांच में जुटी हुई है।


