मुजफ्फरपुर में चलती कार में अचानक लगी आग:परिवार के साथ हॉस्पिटल से लौट रहा था

मुजफ्फरपुर में बुधवार रात को चलती कार में अचानक से आग लग गई। अचानक से आग लगते ही चालक गाड़ी से कूद गया। वही, कार में सवार लोगो को आनन फानन में बाहर निकाला।इस दौरान मौके लर अफरातफरी की स्थिति बन गई। मामला काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के गोबरसही गुमटी के समीप की है। जहां अचानक से कार में आग कग गई। इस दौरान मौके ओर स्थानीय लोगो की भीड़ जुट गई।

शहर के प्रमुख आउटलेट के पास लगा सोलर पावर सेंसर, पानी का बहाव बाधित होते ही  मिलेगी जानकारी | Solar power sensor installed near major outlets of the  city, information will be

लोगों ने मिट्टी व पानी झोंककर आग पर काबू पाने की कोशिश की। काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया। बताया जा रहा है कि आग शॉट सर्किट से लग गयी। लेकिन, कार में सवार लोगों की सूझबूझ की वजह से बड़ा हादसा टल गया।

बताया जाता है कि भगवानपुर नंदपुरी निवासी विजय कुमार के पुत्र अंकुर कुमार अपने परिवार के साथ घर लौट रहे थे। वे कलमबाग चौक स्थित एक हॉस्पिटल गये थे। इसबीच गोबरसही गुमटी के पास कार की इंजन में आग लग गयी। इसकी जानकारी होते ही अंकुर कुमार एक राहगीर की मदद से आग पर मिट्टी रखकर बुझाया। इससे कुछ देर के लिए मौके पर अफरातफरी मच गयी थी। हालांकि स्थानीय लोगो के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया। जिसके बाद सभी लोग मौके से निकल गए।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading