मुज़फ्फरपुर के बैरिया स्थित सेंट ज़ेवियर इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा, मेहनत और खेल कौशल से स्कूल का नाम रोशन किया है। विभिन्न प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए इन नन्हें चैंपियंस ने पूरे विद्यालय परिवार को गर्व महसूस कराया।

सबसे पहले बात करते हैं ASHMITA मुज़फ्फरपुर जिला एथलेटिक्स लीग – 2025 की।
यहाँ अंडर-16 वर्ग में प्रिया कुमारी ने शॉट पुट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता। उनकी दृढ़ मेहनत और निरंतर अभ्यास ने उन्हें इस सम्मान तक पहुँचाया, और वे अब पूरे स्कूल के लिए प्रेरणा बन गई हैं।

इसी तरह तैराकी प्रतियोगिता में भी छात्रों ने शानदार उपलब्धियाँ हासिल कीं—
🏊♂️ तरूष मोरे (U-14) ने राज्य स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
🏊♂️ मोहम्मद अब्दुल्ला (U-14) ने 200 मीटर फ्रीस्टाइल में दमदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया।
🏊♂️ रोहन कुमार (U-19) ने फ्रीस्टाइल कैटेगरी में मजबूत प्रतिस्पर्धा के बीच छठा स्थान हासिल कर अपनी क्षमता का शानदार परिचय दिया।

इन उपलब्धियों पर स्कूल की प्राचार्या श्रीमती अल्का और प्रशासक श्री राकेश ने सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सेंट ज़ेवियर इंटरनेशनल स्कूल इन उभरते चैंपियंस की अभूतपूर्व उपलब्धियों का जश्न मनाते हुए गर्व महसूस करता है और आगे भी ऐसे ही शानदार प्रदर्शन की उम्मीद रखता है।
