St. Xavier’s Jr/Sr School गौशाला रोड में Talent Blast! बच्चों की क्रिएटिविटी ने उड़ाए सबके होश

मुज़फ्फरपुर। बाल-दिवस के अवसर पर सेंट जेवियर्स जूनियर/सीनियर स्कूल, गौशाला रोड के परिसर में रविवार को ‘कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी’ का शानदार आयोजन किया गया। विद्यालय का पूरा वातावरण बच्चों की रचनात्मकता, नवीन प्रयोगों और वैज्ञानिक सोच से सराबोर रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन शरद चंद्रा, संयुक्त निदेशक आमोद कुमार दत्त, प्राचार्या आशा किरण सिन्हा, इंचार्ज दीपक चंद्र सिन्हा, मार्शल दत्त एवं राज शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

संयुक्त निदेशक ने दी प्रेरक शुभकामनाएँ

संयुक्त निदेशक आमोद कुमार दत्त ने चेयरमैन शरद चंद्रा का अभिवादन करते हुए कहा कि ऐसी प्रदर्शनी न केवल बच्चों की प्रतिभा को उजागर करती है, बल्कि उनकी कलात्मक एवं बौद्धिक क्षमताओं को नई दिशा देती है।उन्होंने कहा कि “प्रदर्शनी बच्चों के भीतर छिपी रचनात्मक ऊर्जा को सामने लाती है। ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ता है और वे तकनीकी क्षेत्रों में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित होते हैं।”

चेयरमैन ने बच्चों और टीम को बधाई दी

विद्यालय के चेयरमैन शरद चंद्रा ने सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को इस सफल आयोजन के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।उन्होंने कहा कि “यह प्रदर्शनी विद्यालय की शैक्षणिक और रचनात्मक संस्कृति का प्रतिबिंब है। बच्चों की मेहनत और समर्पण प्रशंसनीय है।”

प्राचार्या ने किया धन्यवाद ज्ञापन

प्राचार्या आशा किरण सिन्हा ने चेयरमैन का सम्मान करते हुए बच्चों की सहभागिता और शिक्षकों के मार्गदर्शन की सराहना की।

उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में नवाचार और समस्या-समाधान की क्षमता विकसित करते हैं।

बच्चों के मॉडल्स बने आकर्षण का केन्द्र

प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी कला और विज्ञान से जुड़े मॉडलों का प्रदर्शन किया। बच्चों की कल्पनाशीलता और तकनीकी समझ को देखकर अभिभावक, शिक्षक और अतिथि सभी अचंभित रह गए।

सबसे अधिक ध्यान आकर्षित करने वाले मॉडल थे—

St. Xavier’s Block–A का संरचनात्मक मॉडल Bihar Election 2025 थीम मॉडल EVM मशीन का कार्य प्रणाली मॉडल भूत बंगला (Creative Horror Setup) ट्रैफिक लाइट कंट्रोल सिस्टम

इन मॉडलों में बच्चों ने रचनात्मकता के साथ तकनीकी ज्ञान और टीमवर्क का बेहतरीन प्रदर्शन किया।

अभिभावकों में उत्साह, बच्चों में जोश

प्रदर्शनी को देखने पहुंचे अभिभावकों ने कहा कि

“बच्चों की सोच और मेहनत देखकर लगता है कि आने वाली पीढ़ी तकनीक और नवाचार में बड़ी छलांग लगाएगी।”

कार्यक्रम में लगातार बच्चों का उत्साह देखने लायक था। कला, विज्ञान, इलेक्ट्रॉनिक्स, समाज, इतिहास और पर्यावरण जैसे विभिन्न विषयों पर बनाए गए मॉडलों ने पूरे आयोजन को शानदार बना दिया।

सेंट जेवियर्स जूनियर/सीनियर स्कूल, गौशाला रोड की यह कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी न केवल बाल-दिवस को यादगार बना गई,

बल्कि विद्यार्थियों की प्रतिभा, मेहनत और नवाचार को एक मंच भी प्रदान किया।

विद्यालय की ओर से ऐसे आयोजन भविष्य में भी जारी रखने की घोषणा की गई है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading