पटना के सिटी कोर्ट में पुलिस के गुंडागर्दी की वीडियो शुक्रवार को तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में साफ दिखा जा सकता है कि पुलिस के दो आरक्षी ने एक युवक की बीच सड़क पर जमकर लाठी डंडे एवं लात घुसा से जमकर पिटाई कर दी। पुलिस की इस कारीगरी का वीडियो वहां खड़े एक व्यक्ति ने बनाकर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस मामले में आलमगंज प्रभारी अभिजीत कुमार से बात करने पर उन्होंने इस मामले में जांच करने की बात कह डाली है।

बताते चलें कि गुरुवार के दिन पटना सिटी कोर्ट के नजदीक पुलिस के दो आरक्षी ने एक युवक की लाठी डंडे से बीच सड़क पर जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं जब वह लड़का पुलिस की लाठी खाकर बेहोश हो गया तो पुलिस वालों ने उसके चेहरे पर पानी का छिड़काव करके उसे होश में लाया और फिर उसकी पिटाई शुरू कर दी।

इस पूरे दृश्य को वहां खड़े लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस मामले को लेकर आलमगंज थाना प्रभारी अभिजीत कुमार से जब इस मामले में बात की गई तो उन्होंने कहा कि कोर्ट के लिए अलग से आरक्षी की सेवा ली जाती है। वायरल वीडियो पर पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वह इस मामले की जांच कर रहे हैं।



