Phulwari Sharif Terror Module: सं’दिग्‍ध अतहर परवेज के मोबाइल में मिला नूपुर शर्मा का फोन नंबर और एड्रेस

पटना : बिहार से इस वक्‍त बड़ी खबर सामने आ रही है. फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल में गिरफ्तार अतहर परवेज के पास से सनसनीखेज जानकारी मिली है. अतहर परवेज के मोबाइल फोन से भाजपा की पूर्व प्रवक्‍ता नूपुर शर्मा का फोन नंबर और उनका पता बरामद किया गया है. इससे बिहार के साथ ही सेंट्रल एजेंसियां भी चौकन्‍नी हो गई हैं. NIA, IB और पटना पुलिस की छानबीन के दौरान य‍ह जानकारी सामने आई है. अतहर परवेज के मोबाइल फोन से नूपुर शर्मा का फोन नंबर और एड्रेस मिलने के बाद अब भाजपा की पूर्व प्रवक्‍ता पर हमले की आशंका जताई जाने लगी है. बता दें कि फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल के गिरफ्तार संदिग्‍धों से पूछताछ में नूपुर शर्मा का जिक्र होने की बात पहले भी सामने आ चुकी है. इसमें नूपुर शर्मा का वीडियो दिखाकर लोगों का ब्रेनवॉश करने की साजिश रची गई थी.

The court can be discretionary but not whimsical: Dangerous waters,  comments by Judges in Nupur Sharma case and legality of oral observations

फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल केस में पटना पुलिस की एसआईटी, बिहार एटीएस और सेंट्रल एजेंसियां गिरफ्तार संदिग्‍धों से लगातार पूछताछ कर रही है. खासकर अतहर परवेज और अरमान मलिक से ज्‍यादा से ज्‍यादा जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है. इन दोनों से पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाली जानकारी हाथ भी लगी है. पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के नापाक मंसूबों के बारे में भी पता चला है. पूछताछ के दौरान जांच एजेंसियों को यह भी पता चला है कि आखिरकार पीएफआई के निशाने पर मिथिलांचल और सीमांचल का इलाका क्‍यों है? पूर्ण‍िया को हेडक्‍वार्टर बनाने के बारे में भी अहम जानकारी हाथ लगी है. बता दें कि टेरर मॉड्यूल का खुलासा होने के बाद से केंद्रीय जांच एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं.

15000 से ज्‍यादा को हथियार की ट्रेनिंग देने का खुलासा
सूत्रों के अनुसार, पॉपुल फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के सदस्‍य अतहर परवेज और अरमान मलिक से पूछताछ करने वाली टीम को बताया कि बिहार में 15000 से ज्‍यादा मुस्लिम युवाओं को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी जा चुकी है. प्रशिक्षण देने के लिए प्रदेश के तकरीबन 15 जिलों में कैंप ऑफिस खोले गए थे, वहीं पूर्णिया में पीएफआई का हेडक्‍वार्टर बनाया गया था. सूत्रों ने यह भी बताया कि पीएफआई के बैंक खाते से तकरीबन 90 लाख रुपये का ट्रांजेक्‍शन हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि हवाला के जरिये पीएफआई के अकाउंट में पैसा आया होगा.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading