बिहार के आरा में अ’पराधियों ने एक बार फिर से जिला प्रशासन को खुली चुनौती थी। इस बार अ’पराधियों ने टाउन थाना से 150 मीटर की दूरी पर गो’लीबारी की घ’टना को अंजाम दिया है। अ’पराधियों ने इस बार शिव सेना के जिला प्रमुख पर अं’धाधुंध गो’लियां चलाई है। हालांकि इस गो’लीबारी में शिव सेना प्रमुख की जा’न जाते जाते ब’ची है। लेकिन अ’पराधियों ने शिव सेना के जिला प्रमुख का बाइक लेकर भा’ग गए है।
पूरा मामला शहर के टाउन थाना क्षेत्र के बिचली रोड की है। जहां अपराधियों ने शिव सेना के जिला प्रमुख नगर थाना क्षेत्र स्व करीमन सिंह के पुत्र शंभू सिंह पर ता’बड़तोड़ करीब 10 से 12 रा’उंड गो’लियां चलाई है। जिसके बाद इलाके में भ’गदड़ मच गई। लोग गो’ली चलने की आ’वाज सुनकर इधर उधर भा’गने लगे। इस इलाके में करीब 50 की संख्या में दुकानें है। वो सभी दुकानें द’हशत की वजह से बंद हो गई। उसके बाद अ’पराधी आसानी से गो’लीबारी की घ’टना को अंजाम देकर फ’रार हो गए।
इसके बाद इसकी सूचना टाउन थाना की पुलिस को मिली। सूचना मिलने के बाद टाउन थाना की पुलिस घ’टनास्थल पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। पुलिस ने मौके-ए-वारदात से 5 खोखा, दो गो’ली और एक मै’गजीन बरामद किया है। गो’लीबारी की इस घ’टना से इलाके में स’नसनी फ़ैल गई। इधर शंभू सिंह ने बताया कि बे’लाल और गो’लू मुझे कई मा’रने की ध’मकी दे चुके है।
रविवार को मैं बिचली गली में अपने साथियों के साथ अपने काम से गया था। उसी दौरान गो’लू और बे’लाल ने गो’ली चलाई। उन दोनों के साथ पांच की संख्या में अन्य अ’पराधी आए थे। शंभू ने कहा की हमलोग हिंदू संगठन से जुड़े है और हिंदुत्व को लेकर समाज में काम करते हुए लोगों की मदद करते है । उसी को लेकर पेशेवर अ’पराधी बराबर ध’मकी देते थे । उसी के फिराक में आज हमपर जा’नलेवा ह’मला हुआ।


