बागपत के बड़ौत में शादीशुदा एक प्रेमी पत्नी के डर से प्रेमिका के बेड में छुप गया। जिसे पत्नी ने रंगे हाथों पकड़ लिया। यही नहीं उसका वीडियो भी बना कर उसे पुलिस के हाथों सौंप दिया है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस ने मांगा सबूत तो पत्नी ने रंगे हाथों पकड़ा
पीड़ित पत्नी अंजली की मां सुरेखा ने बताया कि पति की प्रताड़ना और उसके अवैध संबंधों से परेशान होकर जब मेरी बेटी थाने पहुंची तो पुलिस वालों ने सबूत मांगे। इसके बाद बेटी को पता चला कि वह पड़ोस की महिला के घर पहुंची है। जिसके बाद अंजली वहां पहुंच गई। जब पति को पता चला तो वह डर के मारे प्रेमिका के घर में रखे बेड में छिप गया। जबकि प्रेमिका परिजनों को मना करती रही कि यहां कोई नहीं है। पति को विश्वास था कि कोई उसे ढूंढ नहीं पाएगा। लेकिन जब वह कमरे में नहीं मिला तो पत्नी ने अचानक से बेड खोल दिया। जिसमें वह छिपा हुआ था।

पति को बेड से निकलते हुए बनाया वीडियो
पत्नी अंजली और उसके परिजनों ने पति का बेड से निकलते हुए वीडियो भी शूट कर लिया। यही नहीं परिजनों ने उसे मारा भी। उसके बाद अंजली ने वीडियो और पति को पुलिस के सुपुर्द कर मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। बताते चले कि यह वीडियो 5 अगस्त का है। जोकि अब सामने आया है।

2014 में हुई थी अंजली की शादी
अंजली की मां ने बताया कि 2014 में अंजली की शादी बड़ौत के रहने वाले प्रवीन से हुई थी। शादी में हम लोगों ने लगभग आठ लाख रुपए खर्च किए थे। इसके बावजूद प्रवीन के घर वाले संतुष्ट नहीं थे। कुछ दिनों तक तो सब सही चला उसके बाद और दहेज की मांग कर उसे मारने पीटने लगे। जिससे वह परेशान रहने लगी।

शादी के आठ साल बाद भी नहीं सुधरा जीवन
अंजली की मां सुरेखा बताती है कि ऐसे करते हुए शादी के आठ साल बीत चुके हैं लेकिन अभी तक जीवन सुधरा नहीं है। आए दिन मारपीट करता है। यही नहीं पड़ोस की युवती से उसके अवैध संबंध भी है। बीते 4 अगस्त को जब इसका विरोध किया तो उसे खूब पीटा गया। तब उसने मुझे बताया। हम लोग पुलिस के पास पहुंचे तो उन्होंने सबूत मांगा। तब 5 अगस्त को उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। हालांकि, अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।



