नालंदा जिला अंतर्गत सोहसराय थाना क्षेत्र के अड्डा पर मोहल्ले में रविवार की देर शाम ब’दमाशों के द्वारा उ’पद्रव मचाए जाने के वि’रोध में सोमवार को क्षेत्र के सभी दुकानें बंद रखी गई। बदमाशों ने रविवार की देर शाम उ’पद्रव मचाते हुए करीब एक दर्जन दुकानों में तो’ड़फोड़ कर दी थी और उसमें रखा सामान लू’ट लिया था।
इलाके में शांति बनी रहे जिसे लेकर डीएम और एसपी ने सोमवार की शाम फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। तो वहीं स्थानीय विधायक डॉ सुनील कुमार ने पीड़ित दुकानदारों से उनकी स’मस्याएं जानी। जिसके बाद जिला प्रशासन को उ’पद्रवियों के वि’रुद्ध क’ड़ी कार्यवाही करने का आदेश दिया है।
नगर विधायक का कहना है कि आज तक इस रूट में कभी भी जु’लूस नहीं निकाला गया था। बावजूद प्रशासन की अनुमति के बिना इस इलाके में जु’लूस निकाली गई और दुकानों में तो’ड़फो’ड़ और लू’टपाट किया गया। इसे कतई ब’र्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिला प्रशासन इस पर अभिलंब कार्यवाही करें वरना चुप नहीं बैठेंगे।
हालांकि पुलिस प्रशासन इसे बच्चों के वि’वाद का मामला बता रही है। सोमवार को एसडीओ कुमार अनुराग एवं सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने सोहसराय थाना में प्रेस वार्ता का आयोजन कर हु’ड़दंगयों के खिलाफ स’ख्त का’र्रवाई करने की बात कही है। तो वहीं इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खं’गालने की भी बात बताई गई है।
सोहसराय थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि दुकानदारों के द्वारा उ’पद्रवियों के खि’लाफ आवेदन दिया जा रहा है। ए’हतियातन पूरे इलाके में पुलिस बल की तै’नाती कर दी गई है। ताकि किसी भी प्रकार से कानून का उ’ल्लंघन ना हो साथ ही शां’ति व्य’वस्था का’यम रहे।
