भागलपुर में छात्रा ने वीडियो कॉल पर की सु’साइड:​​​​​​​कान में लगा था इयरफोन और सामने रखी थी मोबाइल

भागलपुर में एक प्लस टू की छात्रा ने वीडियो कॉल पर बात करते हुए सुसाइड कर लिया। मृतका की पहचान बांका जिले के बेलहर थाना क्षेत्र के सेवकागोला के निवासी रामचन्द्र साह की 20 वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी के रुप में हुई है। उसकी लाश बरारी थाना के छोटी खंजरपुर स्थित एक लॉज से मिली। घटना की जानकारी मिलते ही बरारी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतका के मोबाइल को जब्त किया है।

कान में लगा था इयरफोन और सामने रखी थी मोबाइल, जांच में जुटी पुलिस |  Bhagalpur News; Student commits suicide on video call in Bhagalpur - Dainik  Bhaskar

घटना को लेकर मृतका के मामा नटवर साह ने बताया कि ज्योति रविवार को अपने घर से लॉज आई थी। इसी के बाद सोमवार को कमरे में फांसी लागकर खुदकुशी कर ली। आज शाम जब कुछ लड़कियों ने उसका दरवाजा खटखटाया, इसपर कोई जवाब नहीं आने पर उन्होंने मकान मालिक को सूचना दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।उन्होंने बताया कि ज्योति सुसाइड करने से पहले किसी से मोबाइल पर वीडियो कॉल पर बात कर रही थी। उसके कान में इयर फोन लगा हुआ था। मोबाइल सामने रखा हुआ था।

मृतक छात्रा की मोबाइल से खुलेगा सुसाइड का राज

ज्योति कुमारी पिछले 12 दिनों से बरारी थाना क्षेत्र के छोटी खंजरपुर स्थित एक लॉज में रहकर पढ़ाई करती थी। छात्रा सुसाइड करने से पहले किसी से वीडियो कॉल पर बात की है और वीडियो कॉल करके फांसी लगाई है। मौके पर पुलिस पहुंचकर मोबाइल को जब्त कर लिया है और मोबाइल का सीडीआर खंगाल रही है, इससे सुसाइड का खुलासा हो सकता है। मामले को लेकर बरारी थानाध्यक्ष संजय सत्यार्थी ने बताया कि एक छात्रा फांसी लगाई है मृतक छात्रा का मोबाइल जब्त की गया है। शव को पोस्टमार्टम भेजने की करवाई की जा रही है। सुसाइड को लेकर जांच की जा रही है ।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading