बिहार के कई शहरों से बच्चा चो’री के श’क में मा’रपीट की खबरें सामने आई हैं। शनिवार की रात नवादा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी और खगड़िया में भीड़ ने अ’फवाह के बाद लोगों के साथ मा’रपीट की है। नवादा के पोस्टमार्टम रोड और नवीन नगर मोहल्ले के पास तो युवक की भीड़ ने इसलिए पि’टाई कर दी कि उसने साड़ी पहन रखी थी। उसने महिलाओं के नकली बाल भी लगा रखे थे। लोगों ने बच्चा चो’री के आ’रोप में उसे जमकर पी’टा। हालांकि समय रहते पुलिस ने युवक को भीड़ के चंगुल से बचा अस्पताल में भर्ती कराया।
नवादा में पकड़ा गया लड़का ना’बालिग बताया जा रहा है। वो किराए के मकान में रहकर इंटर की पढ़ाई करता है। लोगों का आ’रोप है कि युवक साड़ी पहन कर मुहल्ले में घूम रहा था। जब लोगों ने उसे इस हाल में देखा तो कुछ ने बच्चा चो’र होने का शो’र म’चा दिया। इसके बाद मौके पर भीड़ जुट गई और लोगों ने उसकी पि’टाई शुरू कर दी। लोगों ने युवक के पास से महिला के न’कली बाल भी बरामद किए हैं।
इधर, नगर थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि युवक के साथ मा’रपीट की गई है। उसे बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रे’फर कर दिया गया है। हालांकि युवक द्वारा यह बताया गया कि उसे रेलवे स्टेशन पर किसी ने नशीला पदार्थ सूंघा दिया था। इसके बाद उसे साड़ी पहनाई गई है। पुलिस अभी इस मामले पर गं’भीरता से जांच करेगी।
इधर, सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के बसतपुर में एक युवक को लोगों ने बच्चा चो’री के आरोप में ज’मकर पी’टा। हालांकि युवक मा’नसिक रूप से वि’क्षिप्त है। उसकी गलती इतनी थी कि उसने एक बच्चे को रोका था। इतने में आसपास लोगों ने उस पर बच्चा चो’री का आ’रोप लगा दिया। वहीं, कुछ लोगों ने उसकी पि’टाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वहीं, समस्तीपुर स्थित मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर गांव में शनिवार की रात बच्चा चोर होने के श’क पर लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया। पिलर से बांधकर उसकी पि’टाई की। फिर पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। पिटाई के बाद युवक को लोगों ने मुफस्सिल पुलिस के हवाले कर दिया।
इधर, खगड़िया के अलौली प्रखंड के बहादुरपुर थाना क्षेत्र शुम्भा पंचायत में शनिवार की देर रात ग्रामीणों ने बच्चा चोरी के शक में एक युवक को पकड़ कर जमकर पी’टा। गांव में यह बात आ’ग की तरह फै’ल गई, जहां आ’रोपी को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई। उग्र भीड़ ने बच्चा चोर युवक का कपड़ा खोल और रस्सी से बांधकर पी’टा। पुलिस ने उसे भीड़ से बचाया और कहा कि युवक मा’नसिक रूप से वि’क्षिप्त है।
