लखीसराय। बड़हिया प्रखंड के प्रावि काली स्थान आदर्श लक्ष्मीपुर के पंचायत शिक्षक गौतम भारती की घि’नौनी ह’रकत पर हर कोई थू-थू कर रहा है। बड़हिया गणेश मंदिर के सामने के रहने वाले स्व. राजेद्र साव के बेटे गौतम भारती अपनी उम्र से आधी उम्र की 11वीं की एक छात्रा को ब’हला-फु’सला कर ले भागा है।
इस संबंध में छात्रा के पिता ने बड़हिया थाने में नामजद के’स भी द’र्ज कराया है लेकिन अब तक उसकी ब’रामदगी नहीं हुई है। इससे छात्रा के स्वजन काफी चिं’तित हैं और न्याय के लिए भ’टक रहे हैं।
दर्ज के’स में छात्रा के पिता ने कहा है कि उसकी पुत्री 17 अगस्त की सुबह नौ बजे प्लस टू हाई स्कूल में 11वीं में नामांकन कराने की बात कहकर घर से निकली लेकिन लौ’टकर नहीं आई। उसकी सहेलियों से पूछताछ पर चला चला कि उसे उस दिन शिक्षक गौतम भारती के साथ देखा गया था। उसने ही अपनी मां इंदु देवी एवं शिव कुमार जलान के बेटे राहित कुमार की मदद से उसकी नाबालिग बेटी का अ’पहरण कर लिया है।
शिक्षक शा’तिर दिमाग का है, आ’शंका है कि उसकी बेटी के साथ अ’नैतिक व्यवहार किया जा सकता है। छात्रा के पिता ने यह भी कहा है कि उक्त शिक्षक विवाहित और बाल-बच्चेदार है। उसकी बेटी को पढ़ाने के क्रम में उसने विश्वास में लेकर वि’श्वासघात किया है।
इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी, लखीसराय को भी आवेदन दिया गया है लेकिन विभागीय स्तर से भी कोई का’र्रवाई नहीं की जा रही है।
उधर बड़हिया के थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि आ’रोपित शिक्षक की खोज त’कनीकी तरीके से की जा रही है। जल्द गि’रफ्तार कर लिया जाएगा। इधर, स्वजनों को काफी ड’र लग रहा है। उसे भ’य है कि लड़की के साथ कुछ अनहोनी ना हो जाए।
