ब्रेकअप के बावजूद चाहता था करीब रहना, नहीं मानी तो लेडी कॉन्सेटबल की जा’न ली

कटिहार में बिहार पुलिस की महिला सिपाही प्रभा भारती की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। कटिहार पुलिस लाइन में तैनात प्रभा ट्रैक सूट में थी, इसलिए तत्काल यह पता नहीं चला था कि पुलिसकर्मी है। फिर बूट के आधार पर जानकारी मिली और रात में पहचान कांस्टेबल प्रभा भारती के रूप में हुई।

Katihar Crime: कटिहार पुलिस लाइन में तैनात महिला सिपाही की हत्या, अपराधी ने  गर्दन के पास मारीं दो गोलियां - Woman constable posted in Katihar police  line murdered criminal shot ...अब यह सामने आया है कि वह ब्रेकअप करने के बाद अपने पुराने प्रेमी मो. छोटू हसन से पीछा छुड़ाने के लिए महिला थाने में शिकायत तक कर आई थी। प्रभा को जो डर था, वही हो गया। इस वारदात के जरिए अपराधी ने बिहार में खाकी की इज्जत और इसके खौफ दोनों पर बड़ी चोट की है।

 

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading