नालंदा के नूरसराय थाना क्षेत्र जलालपुर गांव में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि घटना थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर हुई। परिजनों का आरोप है कि युवक अपनी बीमार मां के लिए पैसा इकट्ठा करने गया था। उसके साथ गांव के दो दोस्त भी थे।
घटना की जानकारी दोस्तों ने ही पीड़ित परिवार को दी। उन्होंने बताया कि युवक को कुछ लोगों ने पीटा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसी स्थिति में उसे निजी क्लिनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक की पहचान युवक निरंजन कुमार के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने पर नालंदा के सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी सदर अस्पताल पहुंचे। पुलिस पीड़ित पक्ष का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

सदर डीएसपी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. अनुसंधान के सिलसिले में हत्या का कारण और कौन लोग इसमें शामिल हैं। इन सभी बिंदुओं पर बारीकी से तफ्तीश की जाएगी। उसके बाद दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित परिवार को इंसाफ मिलेगा।



