बेगूसराय में तेज र’फ्तार ट्रक और बरौनी क्षेत्राधिकारी की गाड़ी में ट’क्कर, सभी बाल-बाल ब’चे

बिहार प्रदेश के बेगूसराय में बुधवार को एक तेज रफ्तार टैंकलॉरी और बरौनी क्षेत्राधिकारी की गाड़ी में जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में बरौनी प्रखंड के क्षेत्राधिकारी  सुमन कुमार, एक दरोगा, दो पुलिसकर्मी और एक ड्राइवर की जान बाल-बाल जान बच गई। इस तरह एक बड़ा हादसा होने से टल गया।  वहीं, गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद उस जगह काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। घटना एनएच 31 स्थित सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र की है।

Bihar News:बेगूसराय में तेज रफ्तार ट्रक और बरौनी क्षेत्राधिकारी की गाड़ी  में टक्कर, सभी बाल-बाल बचे - Speeding Truck And Barauni Jurisdictional  Vehicle Collided In Begusarai - Amar ...
घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां सभी खतरे से बाहर हैं। इस घटना में सीओ सुमन कुमार, पुलिस जवान अनिल कुमार सिंह, उदय कुमार झा, ड्राइवर धर्मेंद्र कुमार शामिल हैं।
घटना के वक्त सेंटर में पहुंचाने जा रहे थे परीक्षा प्रश्न पत्र 
घायल पुलिसकर्मी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि वे ट्रेजरी से इंटरमीडिएट का परीक्षा प्रश्न पत्र एग्जाम सेंटर पर पहुंचाने जा रहे थे। तभी सुशील नगर के पास तेज रफ्तार टैंकलॉरी ने जबरदस्त टक्कर मार दी। इससे गाड़ी में बैठे सीओ सुमन कुमार और तीन पुलिसकर्मी सहित ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल इस घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी इलाजरत हैं।

वहीं, इस घटना के बाद एनएच 31 पर घंटों तक जाम लगा रहा । घटना की सूचना मिलते ही सिंघौल थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर किसी तरह एनएच 31 पर से गाड़ी को हटाकर यातायात शुरू किया। जानकारी के मुताबिक सीओ इलाज के बाद अपने घर चले गए हैं।

 

 

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading