बिहार में NIA-ATS की का’र्रवाई, PFI का ट्रेनर मदरसा से गि’रफ्तार; गांधी मैदान में देता था आ’तंकी ट्रेनिंग

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले के चकिया थाना क्षेत्र के बांसघाट में बुधवार को एटीएस और स्थानीय पुलिस ने छापेमारी की। इस छापेमारी में ATS ने पीएफआइ के सक्रिय सदस्य उस्मान सुल्तान खान उर्फ याकूब को गिरफ्तार किया है। याकूब चकिया के गांधी मैदान में ट्रेनिंग देता था। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था। गिरफ्तारी की सूचना पर NIA की टीम भी पहुंच गई है और उसकी निशानदेही पर छापेमारी की जा रही है।

Udaipur killing: Centre directs NIA to take over probe; 'foreign links' on  radar | Latest News India - Hindustan Timesबता दें कि अबतक इस जिले में पीएफआई के आधा दर्जन से ज्यादा सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि उसे एटीएस और एनआईए की टीम पूछताछ कर रही है। याकूब से मिली जानकारी के आधार पर एटीएस अन्य जगहों पर छापेमारी कर रही है। याकूब की गिरफ्तारी मंगलवार की देर रात गवंद्रा गांव के एक मदरसा से हुई है। छापेमारी का नेतृत्व एटीएस के डीएसपी अखिलेश कुमार ने किया।आतंकी ट्रेनिंग देने का वीडियो हुआ था वायरल

पकड़ा गया बदमाश थाना क्षेत्र के इमादपट्टी का निवासी बताया जाता है। बता दें कि चकिया गांधी मैदान में युवकों को आतंकी ट्रेनिंग देते हुए एक वीडियो याकूब ने इंटरनेट मीडिया पर वायरल किया था। उसके बाद यह चर्चा में आया था। इसके साथ ही, जब देवशिला नेपाल से अयोध्या जा रही थी, तब याकूब ने इंटरनेट मीडिया पर देवशिला के वीडियो के साथ एक विवादित पोस्ट किया था। इसके बाद से एनआईए ने कई बार इसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की थी, लेकिन यह फरार रहा। बताया जाता है कि फरारी के दौरान भी यह युवाओं को पीएफआई से जोड़कर उसका प्रशिक्षण देते रहा। याकूब की गिरफ्तारी के बाद एटीएस ने झाझा टोला गवंद्रा में इरफान के घर छापेमारी की है, लेकिन वह फरार है।

अन्य जगहों पर छापेमारी जारी

याकूब की गिरफ्तारी की सूचना पर एनआईए की टीम भी यहां पहुंच रही है। वहीं याकूब से मिले इनपुट के आधार पर स्थानीय थाना के साथ एटीएस की टीम अन्य जगहों पर छापेमारी कर रही है।

पीएफआइ मामले में एनआइए ने बिहार एटीएस से छह आरोपितों को गिरफ्तार करने का अनुरोध किया था। इनमें मो रेयाज उर्फ बबलू, याकूब खान उर्फ सुल्‍तान, इरशाद आलम, मुमताज अंसारी, मो अफरोज और मो नजरे आलम उर्फ बेचू शामिल थे। यह सभी पूर्वी चंपारण जिले के रहने वाले हैं। याकूब खान उर्फ सुल्‍तान से पहले एनआइए की टीम ने मार्च में मेहसी से वांछित अभियुक्‍त इरशाद आलम और पिछले माह जून में तमिलनाडु के तिरीवल्‍लूर से अभियुक्‍त मुमताज अंसारी को गिरफ्तार किया था।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading