एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज 68वां जन्मदिन पुरे देश भर में मनाई जा रही हैं। दूसरी तरफ देशभर में विश्वकर्मा पूजन का आयोजन धूमधाम से चल रहा है।पीएम को बधाईयों का तांता लगा हुआ है. सीएम नीतीश कुमार पीएम मोदी को बधाई दी है।
https://muzdotnews.wpcomstaging.com/?attachment_id=2108https://muzdotnews.wpcomstaging.com/?attachment_id=2110https://muzdotnews.wpcomstaging.com/?attachment_id=2111
वही प्रधानमन्त्री के जन्मदिवस के मौके पर पटना के भवंर पोखर में निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया —-इस मौके पर सूबे का उप्मुखम्न्त्री शुशील कुमार मोदी , बांकीपुर विधायक नितिन नवीन पूर्व मेयर संजय कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे