
MUZAFFARPUR : अ’पराध की दुनिया में दह’शत कायम करने के साथ ही श’राब के धंधे में गन्नीपुर निवासी कु’ख्यात अप’राधकर्मी राकेश कुमार उर्फ चुन्नु ठाकुर श’राब मा’फियाओं का एक बड़ा सिं’डिकेट खड़ा कर चुका है. इस बात का खुलासा सदर थाना क्षेत्र के कच्ची-पक्की इलाके से छा’पेमारी के दौरान गिर’फ्तार 7 शराब मा’फिया ने किया है. इनकी निशानदेही पर एक ट्रक अवैध विदेशी श’राब ज’प्त किया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात कुख्यात अपराधी चुन्नु ठाकुर के श’राब सिं’डिकेट से जुडे़ शराब का’रोबारियों के जुटने और श’राब भंडारण कर अलग-अलग क्षेत्रों के श’राब धं’धेबाजों के बीच श’राब वितरण की सूचना एसएसपी को मिली. सूचना मिलते ही सिटी एसपी के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन कर कच्ची-पक्की में चुन्नु ठाकुर के श’राब सिंडिकेट के रुप में प्रयुक्त कार्यालय राजीव कुमार उर्फ जुगनू के ठिकाने पर छा’पेमारी की. छापेमारी में मुजफ्फरपुर, सीतामढी और समस्तीपुर के 07 श’राब माफि’याओं को गिर’फ्तार कर लिया गया. तलाशी के दौरान उनके पास से 8 लाख 78 हजार 600 रुपये नगद, दो पि’स्टल, एक देशी क’ट्टा, एक मै’गजीन, 07 राउंड जिंदा का’रतूस, 14 मोबाईल और एक बाईक बरा’मद किया गया.

पूछताछ के दौरान गिर’फ्तार शराब मा’फिया ने बताया कि बिहार आये एक ट्रक श’राब को विभिन्न क्षेत्रों में शराब का’रोबारियों के बीच वितरण करने के उद्देश्य से पैसे लेकर जुटे थे. उनकी निशानदेही पर सरैया थाना क्षेत्र के मानिकपुर एनएच पर सरैया एसडीपीओ डाॅ. शंकर झा के सहयोग से छा’पेमारी कर पश्चिम बंगाल नम्बर ट्रक के साथ बंगाल निवासी चालक चन्दन वर्मन को गिर’फ्तार कर ट्रक में लोड 5313.96 लीटर श’राब बरा’मद कर लिया.

गिरफ्तार किये गये 07 शराब धंधेबाजों की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के चकमाखन निवासी विक्रम कुमार, काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के आजाद काॅलोनी निवासी अभिमन्यु कुमार उर्फ मोनू, सदर थाना क्षेत्र के अलकापुरी भगवानपुर निवासी पवन कुमार, समस्तीपुर के बैनी ओपी (ताजपुर) क्षेत्र के रेपुरा निवासी राजीव कुमार उर्फ जुबली, सुमित कुमार, सत्यम कुमार और सीतामढी के रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के बघारी निवासी प्रवीण कुमार पाण्डेय उर्फ नूनू कुमार के रूप में की गई है. गिर’फ्तार आरोपियों के खिलाफ समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर के कई थानों में आ’र्म्स एक्ट, लू’ट और ह’त्या समेत कई मामले द’र्ज हैं, जिसकी पुलिस जांच कर रही है.

एसएसपी ने बताया कि श’राब सिं’डिकेट का मुख्य स’रगना छाजन निवासी रवि सहनी और गन्नीपुर निवासी चुन्नू ठाकुर है. विदित हो कि सिंडिकेट में रुपये के बंटवारे को लेकर विवाद के चलते चुन्नु ठाकुर और उसके गुर्गों ने फरवरी माह में सरैया निवासी अमित सिंह की ह’त्या यूपी के फरीदाबाद में कर दी थी. बताया जाता है कि चुन्नू ठाकुर रुपये बेई’मानी करना चाहता था. उक्त मामले में रवि मास्टर फ’रार चल रहा है. जिसकी गिर’फ्तारी के लिए पुलिस लगातार छा’पेमारी कर रही है.

पुलिस की विशेष छा’पेमारी टीम में सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद, सरैया एसडीपीओ डाॅ. शंकर कुमार झा, नगर, मिठनपुरा, सदर, काजीमोहम्मदपुर, सरैया थानाध्यक्ष के साथ जिला आसूचना इकाई के पदाधिकारी और एसटीएफ टीम शामिल थे.
