राजस्थान से एक बु’री खबर आ रही है जानकारी मिली है कि भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी का सोमवार को नि’धन हो गया.

बताते चलें कि उन्होंने दिल्ली स्थित एम्स में अपनी अंति’म सां’स ली थी. राजस्थान विधानसभा के चुनाव से पहले ही उन्हें 2018 में ही प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था.

इस दुः’खद मौके पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि मदन सैनी के पा’र्थिव श’व को सोमवार को ही रा’त में जयपुर ले जाया जाएगा.

लोगों को अं’तिम सम्मान देने के लिए इसे सुबह 7.30-10 बजे तक भाजपा कार्यालय में रखा जाएगा।

फिर इसे सीकर ले जाया जाएगा। वहां दोपहर 3 बजे अं’तिम सं’स्कार किया जाएगा.

Input : Jagran