
MUZAFFARPUR : हम शपथ लेते हैं कि आजीवन ना श’राब पीएंगे ना पीने देंगे..। सोमवार को पुलिस विभाग ने श’राब निषेध के लिए सामूहिक रूप से उक्त संकल्प लिया.

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसएसपी मनोज कुमार ने पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आजीवन श’राब नहीं पीने एवं शरा’बबंदी को पूर्णतः लागू करने में सहयोग प्रदान करने और पूर्ण निष्ठा के साथ निभाने की शपथ दिलाई. इस दौरान सभी पुलिस उपाधीक्षक व एसडीपीओ सहित सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने लिखित संकल्प पत्र जमा किया. मौके पर एसएसपी ने कहा कि बिहार की पवित्रता बनाये रखने हेतु जरुरी है शरा’बबंदी कानून का सही ढंग से पूरी निष्ठा के साथ अनुपालन किया और कराया जाये. तभी बिहार की गौरव-मर्यादा बढ़ेगी और सुशासन व कानून का राज कायम हो सकेगा.

शपथ के दौरान पुलिस कर्मियों ने अपने नाम के उच्चारण के साथ आजीवन श’राब का सेवन नहीं करने का शपथ ली. क्योंकि शराब स्वास्थ्य एवं परिवार के साथ साथ समाज के लिए भी हा’निकारक है.

शरा’बबंदी को लागू करने के लिए विधि सम्मत कार्रवाई करने एवं पूरी निष्ठा के साथ कार्य करने का शपथ लिया. श’राब के सेवन से होने वाले दुष्प’रिणामों के संबंध में लोगों को जागरूक करने एवं उत्पाद नीति को शत-प्रतिशत अनुपालन करने कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की शपथ ली.

उधर जिले के सभी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के थानाध्यक्षों और पुलिस पदाधिकारियों की उपस्थिति में चौकीदार से लेकर सभी अधीनस्थ पुलिस कर्मियों तक ने शरा’बबंदी को पूर्णता लागू करने की शपथ ली. शपथ दिलाते हुए मुजफ्फरपुर के सभी थानाध्यक्षों ने पुलिसकर्मियों से शरा’बबंदी व अप’राध नियंत्रण में किसी तरह की कोताही नहीं बरतने की बात कही है.

गौरतलब हो की रविवार को सोशल मीडिया के माध्यम से डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय ने अप’राध नि’यंत्रण हेतु अप’राधियों और श’राब माफियाओं की जानकारी देने के लिए डीजी सेल का गठन किया है. डीजी सेल द्वारा टेलीफोन नंबर 0612-2294178 और व्हाट्सअप नंबर 9431602301 भी जारी किया है. उक्त नंबर पर अप’राधियों एवं श’राब मा’फियाओं की जानकारी दी जा सकती है.

