
MUZAFFARPUR : जिले में संभवित बाढ़ के मद्देनजर जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने आज बागमती नदी का बायां तटबंध (कटौंझा) का औचक निरीक्षण किया. साथ मे अपर समाहर्ता आपदा, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी कुंदन कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी कमल कुमार सिंह, भु अर्जन पदाधिकारी तथा अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे.

ग्राम भरथुआ रिंग बांध, बाभनगंवा इत्यादि अन्य स्थलों पर बांध का निरीक्षण करते हुऐ सम्बंधित विभाग के पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया. उनके द्वारा स्लुईस गेट मोहनपुर का भी निरीक्षण किया तथा उसके शीघ्र निर्माण को लेकर बागमती प्रोजेक्ट के कार्यपालक अभियंता को सख्त निर्देश दिया.

साथ ही बांध का वो हिस्सा जो अतिक्रमित है उसके लिए उन्होंने सीओ को निर्देश दिया कि कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि संभावित बाढ़ को देखते हुये किसी भी तरह की कोताही और लापरवाही पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी.
