
MUZAFFARPUR : मंगलवार देर शाम मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के हाथी चौक के निकट स्थित एक मकान में उत्पा’द विभाग के अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई छा’पेमारी में अ’वैध विदेशी शरा’ब के साथ ही कारोबारी को गिर’फ्तार कर लिया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार उ’त्पाद विभाग के अधीक्षक दीनबंधु को हाथी चौक के पास स्थित एक मकान से अ’वैध श’राब बिक्री की सूचना प्राप्त हुई थी. उ’त्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में टीम ने सत्यता की पड़ताल कर छा’पेमारी की गई. उ’त्पाद अधीक्षक दीनबंधु के नेतृत्व की गई छा’पेमारी के दौरान बी’यर की 20 कैन और 53 बोतल विदेशी श’राब भी बरा’मद की गई.

मौके से अ’वैध श’राब कारोबारी दीपक कुमार उर्फ दीपू को भी गिर’फ्तार किया गया है. गिर’फ्तार दीपक से पूछताछ की जा रही है. उ’त्पाद अधीक्षक दीनबंधु ने बताया कि गिर’फ्तार आ’रोपी के विरुद्ध बिहार मद्य नि’षेध और उ’त्पाद अधिनि’यम के तहत मामला द’र्ज कर का’र्रवाई की जा रही है.
