महाराष्ट्रा की राजधानी मुम्बई से खबर आ रही है की शुक्रवार को मानसून के द’स्तक देते ही झमाझम बारिश का दौ’र शुरू हो गया है,

ते’ज बारिश से लोगों को ग’रमी से तो राह’त मिली लेकिन अब बारिश के पानी के साथ-साथ मुंबईवासियों की मु’श्किलें भी ब’ढ़ती जा रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार,
मुंबई में सोमवार तक बारिश की ती’व्रता बढ’ऩे की सं’भावना है। मुंबई में पिछले 24-48 घंटों में बहुत अच्छी बारिश हुई है। पिछले 24 घंटों में, मुंबई के सभी क्षेत्रों में लगभग 200 मिमी बारिश हुई है।
सां’ताक्रूज में 234 मिमी बारिश द’र्ज की गई है जबकि घा’टकोपर में 300 मिमी के साथ उ’च्चतम द’र्ज किया गया है।





Input : jagran