एक बड़ी खबर आ रही है उत्तर प्रदेश के आगरा के थाना एत्मा’दपुर क्षेत्र के पास यमुना एक्सप्रेसवे से जहा पर सोमवार त’ड़के एक बहुत बड़े सड़क हा’दसे में 29 लोगों की मौ’त हो गई, जबकि 20 लोग बु’री तरह घाय’ल हैं। इनमें से 18 की शि’नाख्त हो गई है। हाद’सा था’ना एत्मा’दपुर क्षेत्र के झर’ना नाले के पास हुआ जब अवध डिपो की बस एक्सप्रेसवे की रेलिंग तो’ड़ते हुए 30 फुट गहरे नाले में जा गि’री। हा’दसे के व’क्त बस में करीब 50 लोग सवार थे। फ़िलहाल मौके राह’त बचा’व कार्य जा’री है.

खा’ई में पानी भरे होने की वजह से राह’त ब’चाव कार्य में मु’श्किल आ रही है. अभी तक हाद’से की वज’ह का पता नहीं चल सका है। बता दें बस लखनऊ से गाजियाबाद जा रही थी। आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज और कृष्णा हॉ’स्पिटल जाकर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने घा’यलों और मृ’तकों के घरवालों से मु’लाकात की। व्यवस्थाओं का हा’ल जाना। उनके साथ डीएम और एसएसपी के साथ तमा’म आला अफसर मौजूद हैं।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने ट्विटर पर कहा, “लखनऊ से दिल्ली जा रही स्लीपर कोच यात्री बस यमुना एक्सप्रेसवे पर दुर्घ’टनाग्रस्त हो गई।” उन्होंने बताया कि बस एत्मा’दपुर के पास यमुना एक्सप्रेसवे के नीचे बहते ना’ले में गि’र गई.

Input: Hindustan