अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए रिलायंस जियो ने एक नया प्री-पेड प्लान लॉन्च किया है। जियो के इस अमरनाथ स्पेशल प्लान की कीमत 102 रुपये है।
इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर रोज 500 एमबी डाटा मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान में हर रोज 100 एसएमएस भी मिलेंगे। जियो के इस अमरनाथ स्पेशल प्लान की वैधता 7 दिनों की है।

जम्मू कश्मीर में सुरक्षा की दृष्ट्रि से देश भर से आए यात्रियों के केवल पोस्ट-पेड कनेक्शन ही काम करते हैं। दूसरे राज्यों से आए यात्रियों के प्री-पेड कनेक्शन राज्य में बेकार साबित होते हैं।
ग्राहकों अपने परिवार से जुड़े रहने के लिए जम्मू कश्मीर से नया कनेक्शन लेना पड़ता है। यात्री कनेक्शन ले तो लेते हैं, लेकिन इसका इस्तेमाल सिर्फ यात्रा के दौरान ही करते हैं, जो महंगा सौदा साबित होता है। इसलिए यह प्लान लॉन्च किया गया
