एवेंजर्स सीरीज की कहानियों का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर दबदबा एक बार फिर मार्वेल स्टूडियोज और सोनी एंटरटेनमेंट पिक्चर्स की फिल्म स्पाइडरमैन फार फ्रॉम होम से साबित हो गया है। टॉम हॉलैंड स्टारर इस फिल्म ने भारत में इस साल किसी हॉलीवुड फिल्म की दूसरी सबसे बड़ी वीकएंड ओपनिंग ली है।
स्पाइडरमैन फार फ्रॉम होम ने पहले वीकएंड में जो कमाई की है वह भारत में अब तक रिलीज हुई सारी फिल्मों में से पांचवें नंबर पर है। स्पाइडरमैन फार फ्रॉम होम की कहानी वहां से शुरू होती है जहां एवेंजर्स सीरीज की कहानी पिछली फिल्म एवेंजर्स एंडगेम पर आकर रुकी थी।

फिल्म भारत में 4 जुलाई को रिलीज हुई और इसने पहले ही दिन 10 करोड़ पांच लाख रुपये का कारोबार कर स्पाइडरमैन सीरीज की फिल्मों की भारत में ओपनिंग का नया रिकॉर्ड बना दिया।
फिल्म का कलेक्शन शुक्रवार को थोड़ा गिरा, लेकिन शनिवार और रविवार को एवेंजर्स सीरीज के फैंस की सिनेमाघरों में वापसी ने इसकी किस्मत चमका दी। स्पाइडरमैन फार फ्रॉम होम भारत में अब तक कुल 46 करोड़ 66 लाख रुपये कमा चुकी है।
