राजधानी से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ लालू परिवार के करीबी सुनील यादव को पटना पुलिस ने गि’रफ्तार कर लिया है

पुलिस ने उसके घर पर जब छा’पेमा’री की तो भा’री मात्रा में अ’सलहा बरा’मद हुआ. मौ’के से पुलिस को 3 रा’इफल, 1 रि’वॉल्वर समेत 126 जिं’दा का’रतूस सहित पन्द्रह लाख रुपया भी मिला है. साथ ही 3 अ’पराधियों को ‘गि’फ्तार किया गया है.

बताया जा रहा है कि सुनील यादव का लालू परिवार से ग’हरा सं’बंध है. उसके फेसबुक अकाउंट पर लालू परिवार के राज्यसभा सांसद मीसा भारती, पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव के साथ द’र्जनों तस्वीरें है.

पालीगंज में होली के दौ’रान वर्च’स्व को लेकर ‘दह’शत फै”लाने को लेकर की गई फा”यरिंग मा”मले में का”र्रवाई करते हुए पुलिस ने सुनील यादव को गिरफ्”तार किया है. बताया जा रहा है कि सुनील यादव महाबलीपुर से राजद के टिकट पर विधानसभा चुनाव ल”ड़ना चाहता था.


