लड़की का नाम हर्षिता है. ढाई साल पहले उसकी शादी हुई थी. हर्षिता के ससुर का नाम सुशील अग्रवाल है. उनकी एक फिलामेंट प्राइवेट लिमिटेड नाम से पॉलिस्टर धागे बनाने की फैक्ट्री है. हर्षिता के पापा पदम अग्रवाल हैं, जो कागज कारोबारी हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि शादी होने के बाद से बेटी के ससुराल वाले दो करोड़ रुपए की डि’मांड कर रहे थे.

और न देने पर बेटी को प’रेशान करते थे. शनिवार यानी 6 जुलाई को बेटी ने 11 बजकर 21 मिनट पर कॉल किया. उसने फोन पर कहा कि पापा आप हमें बुला लो. सास हमें झा’डू से मा’र रही है. पिता उसके घर गए, पर हर्षिता की बॉ’डी बिल्डिंग के नीचे प’ड़ी हुई थी. इस मा’मले में हर्षिता के ससुराल में काम करने वाली डोमेस्टिक हेल्प ने भी गवा’ही दी है. उसने बताया कि सास हर्षिता को झा’डू़ से मा’रती थीं. पुलिस ने FIR द’र्ज क’रके आ’रोपी सा’स को गि’रफ्तार कर लिया है.


