
MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : अ’वैध सम्बन्ध के शक में पति ने पत्नी की का’ट कर नि’र्मम ह’त्या कर दी और फ’रार हो गया. घटना जिले के कटरा थाना क्षेत्र के लवदी गाँव की बताई जा रही है. घ’टना की सूचना मिलते ही कटरा थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार मौके पर पहुँच कर मामले की जां’च-पड़ताल की और मृ’तका के श’व को कब्जे में लेकर पोस्टमॉ’र्टम हेतु एसकेएमसीएच भेज दिया. मामले में मृ’तका के पुत्र के बयान के आधार पर प्राथ’मिकी दर्ज कर ह’त्या के आ’रोपित की तलाश में पुलिस छा’पेमारी कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार जिले के कटरा थाना क्षेत्र के लेवदी गाँव में रविवार देर रात लगभग 2 बजे मो. अख्तर नामक व्यक्ति ने अपनी 45 वर्षीया पत्नी रौशन खातून की टें’गारी से का’ट कर नि’र्मम ह’त्या कर दी, और मौके से फ’रार हो गया. घ’टना केेेे बाद से पूरे परिवार में कोह’राम मच गया. आसपास के लोगों द्वारा कटरा थाना को सूचना दी गई.

बताया जा रहा है कि मो. अख्तर को श’क था की उसकी पत्नी रौशन खातून का किसी और व्यक्ति के साथ अ’वैध संबंंध है. इस शक की वजह से वह कुछ दिनों से डि’प्रेशन में भी था. पत्नी की ह’त्या की वजह इसी श’क और डि’प्रेशन को बताया जा रहा है. फ़िलहाल मृ’तका के पुत्र के ब’यान के आधार पर मो. अख्तर को नामजद आ’रोपित करते हुए पुलिस उसकी तला’श में संभावित स्थानों पर छा’पेमारी कर रही है.

स्थानीय निवासियों के अनुसार आरोपी की मान’सिक स्थिति कुछ महीनों से ठीक नहीं चल रही थी. वह हमेशा अपनी पत्नी को श’क की निगाहों से देखता था, और मो. अख्तर के इसी श’क ने रौशन खातून की जा’न ले ली. पूरे मामले में कटरा थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने बताया कि मृ’तका के बेटे के बयान के आधार पर मामला द’र्ज कर लिया गया है, और आ’रोपी को पकड़ने के लिए छा’पेमारी की जा रही है.



