#Sasaram #Bihar बिहार के सासाराम में एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक युवती ने खुदकु’शी करने की कोशिश की है. खास बात यह है कि युवती ने रेलवे स्टेशन पर प्रेम प्रसंग के चलते ट्रेन के आगे कू’दकर खुदकु’शी करने की कोशिश की, लेकिन उसकी जा’न ब’च गई.
आ’नन-फानन में उसे सासाराम के सदर अ’स्पताल में भ’र्ती कराया गया. कहा जा रहा है कि युवती की गं’भीर रूप से चो’ट लगी है.जानकारी के मुताबिक, लड़की अभी नाबालिग है. इसका नाम नगमा है और वह 13 साल की है. युवती क’रगहर थाना अंतर्गत भलुआरी गांव की रहने वाली है.
वहीं, घा’यल लड़की की स्थिति चिं’ता से बाहर बताई जा रही है. लड़की के भाई सोहराब ने बताया कि उसकी बहन नगमा एक लड़के से मोबाइल पर बात करती थी.
जब उन लोगों ने वि’रोध किया तो आज बकरीद के दिन वह घर से निकल गई और सासाराम आकर ट्रेन के सामने कु’द कर जा’न देने की कोशिश की.


Input: News18