कई ऐसे ख’तरनाक स्टं’ट्स सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं जिसको करने से लोगों की जा’न चली जाती है या फिर वो गं’भीर रूप से घाय’ल हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्चा अपने माता-पिता को कॉपी करने की कोशिश करता है और बेड से कू’द गया. 3 साल का बच्चा अपनी मां को कॉपी करने के च’क्कर में बेड से कू’दा. नीचे बेड लगा हुआ था जिससे बड़ा हा’दसा होने से ‘ट’ल गया.

इस वीडियो को बच्चे के इंस्टाग्राम अकाउंट bonor_gabriel पर शेयर किया गया है. ये वीडियो गलत वजह के कारण वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि गैबरियल की मां वेटा अ’नानास पति एंड्री पर कू’द रही हैं.बेटा मां को कॉपी करने की कोशिश करता है और वो ऊपर बेड से नीचे कूद जाता है. इस वीडियो को स्लो मोशन में दिखाया गया है. ये सांस रो’क देने वाला वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
