#Patna #Bihar राजधानी में अप’राधियों का आ’तंक कम होता नहीं दिख रहा है. शुक्रवार की शाम अप’राधियों ने पटना में एक ठेकेदार को गो’ली मा’र दी. जा’नलेवा ह’मले के इस वा’रदात को अप’राधियों ने बड़े ही आराम के साथ अं’जाम दिया और फ’रार हो गए. ठेकेदार को गो’ली मा’रने का मा’मला पटना के राजीव नगर था’ना इला’के का है. जिस ठेकेदार को गो’ली मा’री गई है, उनका नाम सौरव श्वेतांक है. 32 साल के सौरव ठेका पर घर बनाने का काम करते हैं.

दो घंटे पहले मांगी थी पुलिस से सु’रक्षा
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ठेकेदार ने वार’दात से महज दो घंटे पहले ही पटना पुलिस से सुरक्षा प्रदान करने की मांग की थी. सौरव को अपने उपर जा’नलेवा ह’मला किए जाने की आ’शंका थी. इसलिए सौरव ने राजीव नगर था’ना जाकर अपनी सुरक्षा के लिए गु’हार लगाई थी. सोर्स की मानें तो जिन लोगों से ठेकेदार को अपनी जान का ख’तरा था, उन सभी लोगों का नाम भी थाना की पुलिस को लिख कर दिया गया था. लेकिन पटना पुलिस उनके मांग पर अमल कर पाती, उससे पहले ही अप’राधियों ने उन्हें गो’ली मा’र दिया.
बाउंड्री बनाने का चल रहा था काम
बता दें कि गांधी नगर इ’लाके में जमीन के 27 कट्ठे का एक प्लॉट सत्यनारायण सिंह नाम के एक व्यक्ति का है. इस प्लॉट की घेराबं’दी के लिए बाउंड्री बनाने का काम चल रहा था. बाउंड्री बनाने का ठेका ठेकेदार सौरव श्वेतांक को मिला था. इसी जगह शाम को काम चल रहा था. मौके पर ठेकेदार के साथ उनका ड्राइवर और 3-4 अन्य लोग भी मौजूद थे.

हड्डी के आर-पार हो गई गो’ली
इसी बीच एक बाइक पर सवार दो अप’राधियों ने वहां पहुंचकर पि’स्टल निकाल सीधे ठेकेदार के उपर गो’ली चला दी और फ’रार हो गए. अप’राधी की चलाई गई गो’ली ठेकेदार के बाएं पैर में जांघ के पास लगी है. पाटलिपुत्रा के एक निजी हॉ’स्पिटल में घा’यल ठेकेदार का इ’लाज किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार गो’ली ठेकेदार सौरव के पैर की हड्डी के आर-पार हो गई है. हालांकि ठेकेदार की जा’न ब’च गई है और अब वो ख’तरे से बाहर है. वहीं, पटना पुलिस की टीम अब इस पूरे मा’मले की जां’च में जु’ट गई है.


