#Jharkhand झारखंड में सिमडेगा जिले के सदर था’ना क्षेत्र के जोकबहार पुरनाडीह गांव के निकट दो मोटरसाइकिल के बीच हुयी ट’क्कर में चार लोगों की मौ’त हो गयी तथा तीन अन्य घा’यल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि जोकबहार पुरनाडीह गांव के निकट कल रात दो मोटरसाइकिल के बीच ट’क्कर हो गयी। इस दुर्घ’टना में तीन लोगों की मौके पर ही मौ’त हो गयी जबकि चार अन्य घा’यल हो गये। घा’यलों को इ’लाज के लिये ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में एक अन्य ने दम तो’ड़ दिया।
सूत्रों ने बताया कि मृ’तकों की पहचान मार्शल डांग ,बिट्टू ,दामोदर खेरवार और दिगरू खेरवार के रूप में की गयी है। घा’यलों को इ’लाज के लिये सिमडेगा सदर अ’स्पताल में भतीर् कराया गया जहां प्रा’थमिक उ’पचार के बाद दो लोगों को इस्पात जनरल अ’स्पताल (आईजीएच) राउरकेला रेफर किया गया है। श’वों को पोस्टमा’र्टम के लिये भेज दिया गया है।
