केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार एक ऐसी योजना की तैयारी कर रही है, जिसका फायदा सीधे तौर पर भारत के लाखों किसानों को मिलेगा। केंद्र सरकार आधार कार्ड की मदद से किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए जो योजना तैयार कर रही है, उससे किसानों और मंडियों के बीच काम करने वाले बिचौलियों की मुनाफाखोरी को रोका जा सकेगा।

ऐसा इसलिए क्योंकि किसान को सीधे तौर पर न्यूनतम समर्थन मूल्य का फायदा देने के लिए सरकार बहुत जल्द आधार नंबर की मदद ले सकती है। किसानों को उनकी बायोमेट्रिक जानकारी की मदद से न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ दिया जाएगा।
इस संदर्भ में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि, ‘हम ओडिशा के चार जिलों के एक पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत कर रहे हैं। यह प्रोजेक्ट सफल हो जाने पर इसे देशभर में लागू किया जाएगा।’
