राजसमंद जिले की देसूरी की नाल के एक मोड पर बेका’बू हुआ एसिड से भरा एक टैंकर कार पर जा पल’टा। हा’दसे में नौ लोगों की द’र्दनाक मौ’त हो गई। सभी मृ’तक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं, जो भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा कस्बे से घू’मने के लिए निकले थे। मृ’तकों में तीन बच्चे, दो महिलाएं तथा चार पुरुष शामिल हैं। घट’ना दोपहर बाद की है।
हा’दसा देसूरी नाल में पंजाब मोड़ पर हुई। उलटे टैंकर से एसिड़ के रिसाव के चलते घ’टना के बाद काफी देर तक कोई व्यक्ति सहायता के लिए पास ही नहीं जा पाया। बाद में जब पानी का छिड़काव किया गया। इसमें तीन घंटे लग गए तथा श’वों को बाहर निकाला जा सका।

बताया गया कि वैन में नौ लोग सवार थे तथा सभी की मौत हो गई। इसके चलते चारभुजा से देसूरी मार्ग का मेगा हाई वे पर लगभग पांच घंटे तक जाम लगा रहा और सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।पुलिस के अनुसार चारभुजा से देसूरी की तरफ जा रहा टैंकर देसूरी की नाल का ढलान उ’तारते वक्त बे’काबू होकर सामने से आ रही कार के ऊपर गि’र गया।
हा’दसे के बाद टैंकर में भरा एसिड सड़क पर फैलने लगा। उसी ‘दौरान एक बाइक सवार भी टैंकर की च’पेट में आ गया, मगर वह बाल-बाल ब’च गया। दुर्घट’ना के बाद कुंभलगढ़ डीएसपी नरपतसिंह, चारभुजा थाना प्रभारी भरतसिंह, केलवा थाना प्रभारी भगवानलाल मय जाब्ते के घ’टना स्थल पर पहुंच गए। क्रेन, हाइड्रो मशीन के साथ पुलिस मौके पर पहुंच गई। टैंकर के नीचे दबी कार में सवार सभी लोगों की मौ’त हो गई। सडक़ पर एसिड फैलने से लोगों की आ’वाजाही मु’श्किल थी।
पुलिस ने राजसमंद नगरपरिषद से दमकल मंगवाई और उसके पानी का छिडक़ाव किए जाने के बाद ही घटना वाली जगह तक पहुंचा जा सका। हा’दसा देसूरी थाना और चारभुजा थाना क्षेत्र के सीमा पर ही हुआ है। इसके चलते राजसमंद और पाली जिले की पुलिस भी मौके पर आई।

